सरकार किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदेगी : कृषि मंत्री
रादौर, 8 अप्रैल (निस)
प्रदेश के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने रादौर अनाज मंडी में गेहूं खरीद प्रबंधों का जायजा लिया और कहा कि सरकार किसानों की गेहूं की फसल का एक-एक दाना खरीदेगी। किसानों को गेहूं की फसल को समय पर भुगतान कर दिया जाएगा। मंडियों में किसानों को अपनी गेहूं की फसल को बेचने में किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। कृषि मंत्री राणा ने रादौर अनाज मंडी में अपनी गेहूं की फसल बेचने के लिए आए किसानेां से भी बातचीत की और कहा कि गेहूं खरीद को लेकर सरकार की ओर से व्यापक प्रबंध किए गए है। उन्होंने कहा कि रादौर अनाज मंडी मेें सरकार की ओर से गेहूं खरीद के लिए दो खरीद एजेंसी हैफेड व हरियाणा वेयरहाउस को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सरकारी खरीद एजेंसियों को हिदायत दी गई है कि मंडियो में खरीद गई गेहूं का समय पर उठान हो। किसानों को गेहूं का भुगतान 24 घंटे में करने के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। मंडी में गेहूं की फसल बेचने आए किसानों ने कृषि मंत्री से मांग की है कि सरकार किसानों को प्रति क्विंटल कम से कम दो सौ रुपये बोनस दे। किसानों की बात पर आश्वासन देते हुए कृषि मंत्री राणा ने कहा कि बोनस दिए जाने की किसानों की मांग को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष रखेंगे। इस अवसर पर मार्केट कमेटी के सचिव अफसर सिंह, आढ़ती एसोसिएशन नयी अनाज मंडी के प्रधान कर्मबीर खुर्दबन, आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान बलिन्द्र कुमार, राजेश रादौरी, प्रवीन गुप्ता, सुशील बत्तरा, मास्टर निरंजन सिंह, हैफेड के प्रबंधक, हरियाणा वेयरहाउस के प्रबंधक संदीप कुमार, मनोज कुमार, राहुल संधाला, आशू आहूजा, संजय गुप्ता, ऋषि पाल कांबोज भी उपस्थित थे।