नयी शिक्षा नीति के बेहतर परिणाम मिलेंगे : बंडारू दत्तात्रेय
पानीपत, 30 मार्च (हप्र)
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने रविवार को गीता यूनिवर्सिटी नौल्था में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और यूनिवर्सिटी फैकल्टी और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता के साथ नैतिकता और वैज्ञानिकता का होना चाहिए। इन तीनों के समावेश से ही शिक्षा में बेहतर परिणाम देखने को मिलते हैं। नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिणाम बेहतर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र नयी शिक्षा नीति को 2030 में लागू करेगा जबकि हरियाणा में इसे इसी वर्ष इस नए सत्र सेे लागू किया जा रहा है। यूनिवर्सिटी परिसर में राज्यपाल के पहुंचने पर डीसी डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया व एसपी लोकेंद्र सिंह ने बुके देकर स्वागत किया। गीता यूनिवर्सिटी परिसर में पुलिस की टुकड़ी ने महामहिम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। राज्यपाल ने विद्यार्थियों व फैकल्टी के सदस्यों के विभिन्न विषयों से जुड़े सवालों के जवाब दिए। कार्यक्रम में राज्यपाल ने यूनिवर्सिटी के कुलपति एसपी बंसल की लिखी पुस्तक मुसाफिर न थका न हारा का विमोचन किया।राज्यपाल ने कहा कि गीता यूनिवर्सिटी से निकलने वाले विद्यार्थी देश दुनिया में गीता का संदेश देंगे। गीता यूनिवर्सिटी में 96 शोधकर्ताओं में से 72 लड़कियां शोध का कार्य कर रही हैं। जो हमारे लिए गर्व की बात है। लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर एसपी बंसल ने यूनिवर्सिटी की प्रगति रिपोर्ट रखी। मौके पर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर एसपी बंसल, विकास सिंह, अशोक अरोड़ा, गीता बंसल, अंकुश बंसल, निशांत बंसल, नेहा और राममोहन राय मौजूद रहे।