शेषसाई मंदिर पर जबरन कब्जा करने के प्रयास में इनेलो जिला प्रधान और साथियों पर केस दर्ज
बलराम बंसल/निस
होडल, 19 मार्च
होडल उपमंडल के प्राचीन व ऐतिहासिक शेषसाई मंदिर पर गांव वासंवा निवासी व पलवल इनेलो जिला प्रधान अजित सिंह उर्फ बॉबी द्वारा अपने साथियों समेत जबरन कब्जा करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में हसनपुर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
शेषसाई मंदिर के पुजारी रामेश्वर पुत्र भवीचन्द ने हसनपुर पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनके गांव के पुजारियों द्वारा लगभग 800 सालों से शेषसाई मंदिर में पूजा की जा रही है। 16 मार्च को अचानक वासंवा के अजित उर्फ बॉबी, उसका भाई हरदीप, हरेन्द्र उर्फ पिंकी, शब्बीर, राजकुमार, विजन समेत सैकड़ों नौजवान आए और मंदिर में मारपीट करते हुए जबरन मंदिर के दान पात्र को लूट कर सभी कमरों में अपना ताला लगा दिया और मंदिर में अपने ट्रस्ट का नाम लिख कर कब्जा कर लिया। घटना की सूचना पर डीसी हरीश वशिष्ठ व एसपी चन्द्रमोहन द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए एसडीएम होडल बेलिना, डीएसपी होडल कुलदीप सिंह समेत भारी पुलिसबल शोषसाई मंदिर में भेजने पर अजित अपने साथियों समेत मौके से भाग गया। प्रशासन द्वारा मंदिर में लगाए ताले को खुलवाया गया। हसनपुर पुलिस द्वारा रामेश्वर के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया। घटना की सूचना होडल व आसपास के उत्तरप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली राज्यों में फैलने पर भक्तजनों में गहरा रोष व्याप्त हो गया। भक्तजनों का कहना है कि शेषसाई मंदिर जिससे लाखों भक्तजनों की आस्था जुड़ी हुई है। मंदिर में इस प्रकार की घटना निंदनीय है। भक्तजनों ने अपराधिक वारदात करने वाले इनेलो नेता व सार्थियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।