बजट से प्रदेश के समग्र विकास को मिलेगा बढ़ावा : नवीन जिंदल
कैथल, 17 मार्च (हप्र)
सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा पेश किया गया बजट प्रत्येक वर्ग के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। बजट प्रस्तुत करते समय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सभी वर्गों का खास ध्यान रखा है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए 2,05,017 करोड़ का बजट पेश किया गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 13.70 प्रतिशत अधिक है। सांसद नवीन जिन्दल ने कहा कि चुनाव के समय घोषणा पत्र में जो वादे सरकार ने किये थे, उन्हें बजट प्रस्तुत करते समय पूरा करने का काम सरकार ने किया है। लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को प्रतिमाह 2,100 प्रदान करने की योजना भी जल्दी शुरू कर दी जाएगी। फसल अवशेष को आग लगने से बचाने के लिए तथा प्रदूषण नियंत्रण पर रोक लगाने की दिशा में पराली प्रबंधन के लिए प्रति एकड़ 1,200 का प्रावधान किया गया है। सांसद ने कहा कि प्रदूषण रोकने के लिए वे खुद भी प्रयासरत थे जिसके लिए उन्होंने किसानों से धान के सीजन के बाद खुद भी संवाद किया था। हर 10 किलोमीटर के दायरे में एक संस्कृत मॉडल स्कूल खोले जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए सांसद नवीन जिन्दल ने कहा कि इसे संस्कृत भाषा का प्रचार-प्रसार होगा।