For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी साबित होगा ‘नायब’ बजट : जगमोहन आनंद

07:55 AM Mar 18, 2025 IST
सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी साबित होगा ‘नायब’ बजट   जगमोहन आनंद
Advertisement

करनाल, 17 मार्च (हप्र)
करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को बतौर वित्त मंत्री हरियाणा विधानसभा में पहला बजट प्रस्तुत किया। विधायक जगमोहन आनंद ने प्रदेश के बजट का स्वागत किया और भूरि-भूरि प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि यह बजट जनता के हित में लाभकारी और हर वर्ग के लिए हितैषी साबित होगा। इतना ही नहीं यह एक लोक कल्याणकारी और विकसित भारत-विकसित हरियाणा बनाने की दिशा में अग्रसर करने वाला बजट है।
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि प्रदेश के विकास और तरक्की के लिए प्रस्तुत किए गए बजट में
करनाल जिला को भी बहुत सौगात मिली है। इसमें करनाल में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत बस अड्डा बनाया जाएगा, जिससे यात्रियों को और सुविधा मिलेगी तथा परिवहन व यातायात और सुलभ होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं का भी बजट में पूरा ध्यान रखा है ताकि गरीब व्यक्ति को बेहतरीन तरीके से सरकारी अस्पतालों में इलाज की सुविधाएं मिल सकें। इतना ही नहीं, दुर्घटनाओं के दौरान तथा ट्रॉमा में होने वाले इलाज की सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए जिला अस्पतालों में एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस एवं अन्य संरचनात्मक सुधारों के लिए भारत सरकार ने वर्ष 2025-26 में 201.59 करोड़ रुपये के निवेश को स्वीकृति दी है। अस्पताल एवं डिस्पेंसरी बनाने के लिए एचएसआईआईडीसी द्वारा करनाल में ईएसआईसी नयी दिल्ली को रियायती दरों पर भूमि दी जाएगी। हर जिला अस्पताल व हर सरकारी मेडिकल कॉलेज में 50 बैड का एक क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाया जाएगा और ब्लड बैंक की सुविधा का आधुनिकीकरण भी किया जाएगा। विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि हरियाणा के भविष्य को सक्षम बनाने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर नाम से नया विभाग बनाया जाएगा तथा डंकी रूट की समस्या के निवारण के लिए इसी सत्र में एक बिल लाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार भारत सरकार की मेक इन इंडिया नीति की तर्ज पर मेक इन हरियाणा कार्यक्रम का प्रारूप बनाएगी। स्थानीय संसाधनों एवं मौजूदा सूक्ष्म उद्यम पारिस्थितिकी तंत्रों को ध्यान में रखते हुए करनाल में नये औद्योगिक क्लस्टर को स्वीकृति दी जा चुकी है। यह क्लस्टर करनाल के अलावा और जिलों में भी खोले जाएंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement