मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रदेश का बजट निराशाजनक : ललित बुटाना

07:51 AM Mar 18, 2025 IST

करनाल (हप्र) : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं किसान सैल के राष्ट्रीय संयोजक व हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के पूर्व सदस्य ललित बुटाना ने कहा कि हरियाणा सरकार के बजट 2025-26 में करनाल के लोगों को कुछ खास नहीं मिला। पूरे प्रदेश के अधिकतर जिलों को बजट में कई उपहार दिए गए, लेकिन करनाल ठगा-सा रह गया। उन्होंने प्रदेश के बजट को दिशाहीन बताते हुए कहा कि इसमें न तो किसानों के लिए कोई नयी घोषणा की गई और न ही युवाओं और महिलाओं के लिए। पिछले 2014 से अब तक बजट में घाटा लगातार बढ़ रहा है, इसको कम करने के उपायों की कोई घोषणा नहीं की गई। उन्होंने कहा कि इस बजट को लेकर प्रदेश के लोगों ने जो आशाएं लगाई थी वह पूरी तरह से विफल रही। करनाल में सामान्य अस्पताल के नवीनीकरण की कोई घोषणा नहीं की गई और न ही मेडिकल कॉलेज के विस्तार की कोई बात की गई। यह बजट पूरी तरह से निराशाजनक रहा।

Advertisement

Advertisement