कुरुक्षेत्र को बजट में एक दर्जन से ज्यादा प्रोजेक्ट की मिली सौगात : सुधा
कुरुक्षेत्र, 17 मार्च (हप्र)
हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने पहले बजट में कुरुक्षेत्र को करोड़ों रुपये की एक दर्जन से ज्यादा परियोजनाओं की सौगात देने का काम किया है।
इस बजट में पिपली उमरी में संत शिरोमणि रविदास के स्मारक के लिए प्रारंभिक निधि के लिए 5 करोड़ और सिख संग्रहालय का निर्माण कार्य शुरू करने के साथ कुरुक्षेत्र में विश्राम गृह और लाडवा में नये न्यायालय के निर्माण के प्रोजेक्ट का प्रावधान किया है। सुधा ने आमजन की तरक्की के लिए तैयार किए गए बजट प्रस्तुत करने पर मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री नायब सिंह सैनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि पहली बार कुरुक्षेत्र को बजट में करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की एक साथ सौगात मिली है। बजट में कुरुक्षेत्र में स्थित राज्य-स्तरीय ड्रग टेस्टिंग लैबोरेटरी का आधुनिकीकरण किया जाएगा। इसके लिए 20 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। बजट में बुनियाद कार्यक्रम वर्ष 2022-23 में 9वीं तथा 10वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों की बुनियादी समझ को बढ़ाने के लिए शुरू किया गया था ताकि वे देश और प्रदेश स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार हो सकें, इसके लिए 103 ऑनलाइन केन्द्रों के माध्यम से हर वर्ष करीब 6 हजार विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित किया जाता है। विद्यार्थियों और अभिभावकों की बढ़ती हुई रुचि और आग्रह पर 2025-26 शैक्षिणक सत्र से कुरुक्षेत्र में इसे ऑफलाइन माध्यम से भी शुरू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अस्पताल एवं डिस्पेंसरी बनाने हेतु एचएसआईआईडीसी द्वारा कुरुक्षेत्र में ईएसआईसी नई दिल्ली को रियायती दरों पर भूमि दी जाएगी। इसके साथ ही अस्पताल में निजी कमरों व उनके सहयोगी के लिए आश्रय कक्ष बनाएं जाएंगे। एक राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन स्पोर्ट्स के रूप में विकसित किये जाने का प्रस्ताव रखा है।