Revenue Collection 2024-25 : एक्साइज डिपार्टमेंट ने जुटाया लक्ष्य से अधिक राजस्व, 63 हजार 371 करोड़ सफलतापूर्वक किए एकत्रित
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 2 अप्रैल।
Revenue Collection 2024-25 : हरियाणा आबकारी एवं कराधान विभाग ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राजस्व संग्रहण में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए अपने बजट लक्ष्य को हासिल कर लिया है। विभाग ने 61 हजार 950 करोड़ रुपये के आवंटित लक्ष्य की तुलना में 63 हजार 371 करोड़ रुपये सफलतापूर्वक एकत्रित किए हैं। यह निर्धारित लक्ष्य का 102.3 प्रतिशत है।
विभाग प्रवक्ता ने बताया कि एसजीएसटी संग्रह 39 हजार 153 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो 37 हजार 500 करोड़ रुपये के बजट लक्ष्य से अधिक है। पिछले वर्ष (सेस को छोड़कर) की तुलना में 13.77 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। उत्पाद शुल्क संग्रह 12,701 करोड़ रुपये रहा, जो 12,650 करोड़ रुपये के बजट लक्ष्य से अधिक है।
पिछले वर्ष की तुलना में 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। इस बीच, वैट और सीएसटी संग्रह 11,517 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के आंकड़ों से 1.6 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने बताया कि राजस्व सृजन में यह उत्कृष्ट प्रदर्शन कुशल कर प्रशासन, नीतिगत सुधारों और आर्थिक विकास के प्रति विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।