हरियाणा कृषि यूनिवर्सिटी का फर्जी MD बन 20 हजार की ठगी, आरोपी युवक गिरफ्तार
सिरसा, 6 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के नाम पर धोखाधड़ी कर गांव में किसान विकास सदन खोलने के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठने वाला युवक आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डिंग थाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू किया है।
थाना प्रभारी सब-इंस्पेक्टर भीम सिंह ने बताया कि आरोपी ने खुद को हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में एमडी बताकर एक दुकानदार से 20 हजार रुपये की ठगी की थी। पीड़ित रवि कुमार पुत्र दयाराम निवासी मोचीवाला ने 3 अप्रैल को शिकायत दी थी कि उसकी गांव में 'जाखड़ बीज भंडार' नाम से दुकान है। करीब चार महीने पहले मोटरसाइकिल सवार एक युवक आया और खुद को विश्वविद्यालय में एमडी बताते हुए एक पहचान पत्र दिखाया। आरोपी ने कहा कि वह गांव-गांव में किसान विकास सदन खोल रहे हैं और इसके लिए 20 हजार रुपये की जरूरत होगी।
कुछ समय बाद रवि कुमार को संदेह हुआ और उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जांच शुरू करते हुए डिंग थाना पुलिस ने सुरागों के आधार पर गांव अभोली निवासी विजय कुमार पुत्र सतपाल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी फर्जी पहचान पत्र और समाचार पत्र के चीफ ऑडिटर के फर्जी कार्ड का इस्तेमाल कर लोगों को गुमराह करता था।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से फर्जी नंबर की मोटरसाइकिल, हरियाणा कृषि यूनिवर्सिटी का फर्जी कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ने इस तरह की ठगी की और कितनी वारदातें की हैं।