Mass Leader हरियाणा के निर्माता ‘ताऊ’ को श्रद्धांजलि, इनेलो कार्यकर्ताओं ने पुण्यतिथि पर किया नमन
यमुनानगर, 6 अप्रैल (अरविंद शर्मा/हप्र)
Mass Leader पूर्व उप प्रधानमंत्री और जननायक चौधरी देवीलाल की पुण्यतिथि पर रविवार को इनेलो कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। यमुनानगर के प्रतापनगर स्थित हर्बल नेचर पार्क, चुहुड़पुर में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्र हुए और ‘ताऊ’ की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
सुबह सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस दौरान पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और इनेलो के राष्ट्रीय प्रवक्ता अश्वनी दत्ता ने जननायक की स्मृतियों को नमन करते हुए कहा कि चौधरी देवीलाल ने गरीब, किसान और मजदूर वर्ग के हक़ के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। वह कहा करते थे, "हर खेत को पानी, हर हाथ को काम, हर तन पे कपड़ा, हर सिर पे मकान और हर पेट में रोटी – बाकी बात खोटी।"
इनेलो नेताओं ने देवीलाल को हरियाणा का निर्माता बताते हुए कहा कि उनकी नीतियां आज भी जनसेवा के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। कार्यक्रम में जाहिद खान, सुरेश शर्मा, जिला प्रधान रोशन लाल, पूर्व चेयरमैन चंद्रपाल माडो समेत अनेक पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।