मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फतेहाबाद के ठूइयां में CSE संचालक की हत्या 24 घंटे में सात आरोपी गिरफ्तार

04:03 PM Apr 06, 2025 IST

फतेहाबाद, 6 अप्रैल (मदन लाल गर्ग/हप्र)

Advertisement

फतेहाबाद के गांव ठूइयां में सीएससी संचालक प्रदीप की हत्या के मामले का पुलिस ने मात्र 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस में एक नाबालिग समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी फतेहाबाद के भट्टू और पीलीमंदोरी गांव, हिसार और कैथल के रहने वाले हैं।

पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने बताया कि प्रदीप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कॉमन सर्विस सेंटर संचालित करता था। आरोपियों को जानकारी थी कि प्रदीप के पास हमेशा तीन से चार लाख रुपये रहते हैं। इसी लालच में उन्होंने डकैती की योजना बनाई।

Advertisement

घटना वाले दिन चार आरोपी सेंटर में दाखिल हुए, लेकिन प्रदीप की सतर्कता के चलते उन्हें गल्ले की चाबी नहीं मिली। इस पर आरोपियों ने प्रदीप पर गोलियां चला दीं। एक गोली उसके घुटने और एक छाती में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

एसपी मोदी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए सात में से चार आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है और उनके खिलाफ विभिन्न थानों में एक से लेकर 15 तक केस दर्ज हैं।

उन्होंने जिले के सभी कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों से सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Advertisement