मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

CIA Narwana चमेला कॉलोनी का नशा तस्कर 20 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार

03:02 PM Apr 06, 2025 IST

नरवाना, 6 अप्रैल (नरेंद्र जेठी/निस)

Advertisement

CIA Narwana  नशा तस्करों के खिलाफ नरवाना पुलिस की कार्रवाई लगातार तेज़ी पकड़ रही है। पुलिस अधीक्षक जींद राजेश कुमार के नेतृत्व और उप पुलिस अधीक्षक नरवाना अमित कुमार के मार्गदर्शन में सीआईए स्टाफ नरवाना को एक और बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर CIA प्रभारी सुखदेव सिंह की टीम ने 20 ग्राम हेरोइन सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल पुत्र जगदीश निवासी गांव खरल (हाल निवासी चमेला कॉलोनी, नरवाना) के रूप में हुई है। CIA टीम एएसआई रमेश कुमार के नेतृत्व में मितासो स्कूल के पास मौजूद थी, तभी सूचना मिली कि आरोपी हिसार रोड नरवाना के बडनपुर टी-प्वाइंट पर हेरोइन बेचने की फिराक में है।

Advertisement

टीम ने तुरंत हरकत में आते हुए तहसीलदार उचाना निखिल सिंगला की मौजूदगी में ट्रैप लगाया और आरोपी को धर दबोचा। आरोपी की तलाशी में उससे 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना शहर नरवाना में NDPS एक्ट की धाराओं 21/61/85 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा।

Advertisement
Tags :
CIA नरवानाNDPS एक्टजींद पुलिसनरवानानशा तस्करहरियाणा पुलिस