PM Modi Haryana visit : PM मोदी के हरियाणा दौरे की तैयारियों में जुटे मुख्य सचिव, हिसार में बने हवाई अड्डे का करेंगे उद्घाटन
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 1 अप्रैल।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के 14 अप्रैल को हरियाणा दौरे को लेकर मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने मंगलवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। पीएम आंबेडकर जयंती के मौके पर हिसार में बनाए गए हवाई अड्डे का उदघाटन कर इसे लोगों को समर्पित करेंगे। यह प्रदेश का पहला एयरपोर्ट होगा। इसे केंद्र की उड़ान योजना के तहत विकसित किया गया है।
प्रधानमंत्री हरियाणा दौरे के दौरान यमुनानगर में बनाए जा रहे 800 मेगावाट के दीनबंधु चौ़ छोटूराम थर्मल पावर प्लांट का भी शिलान्यास करेंगे। मुख्य सचिव ने पीएम के दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, प्रधान सचिव अरुण गुप्ता समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा और सफाई के पुख्ता प्रबंध किए जाएं। उन्होंने निर्वाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है। दोनों स्थानों पर बडी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। इसलिए लोगों को आने-जाने में किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। लोगों के लिए पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की जाए।