CM सैनी ने यमुनानगर में लिया प्रधानमंत्री रैली स्थल का जायजा
04:57 PM Apr 06, 2025 IST
सुरेंद्र मेहता/हप्र, यमुनानगर,6 अप्रैल
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी यमुनानगर पहुंचे। उन्होंने केल गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 14 अप्रैल को होने वाली रैली स्थल का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विकसित भारत विकसित हरियाणा के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट देश की जनता को समर्पित करेंगे। वहीं यमुनानगर में 800 मेगावाट के थर्मल यूनिट का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे देश को इसका लाभ मिलेगा।
Advertisement
उन्होंने बताया कि यमुनानगर में स्थापित होने वाले 800 मेगावाट के थर्मल यूनिट निर्माण पर 7272 करोड रुपए की लागत आएगी जो 2019 के शुरू में बनकर पूरा हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास कहने को कुछ नहीं है, वह कुछ ना कुछ झूठ सच बोलते रहते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस जीरो पर आउट हो गई ,दिल्ली में भी जीरो पर आउट हो गई। हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार बनी है, जिससे विकास को गति मिली है। इस गति को और गति मिलेगी प्रधानमंत्री के दौरे से ।वहीं उन्होंने बिजली के रेट बढ़ाने को लेकर कहा कि लाइन लॉस काम करेंगे और बिजली उत्पादन बढ़ाएंगे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता पीएम मोदी का जोरदार स्वागत करेगी ।इस अवसर पर हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, रैली संयोजक कंवरपाल सहित अन्य भाजपा नेता एवं अधिकारी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement