Haryana News-डीएवी पब्लिक स्कूल में आर्य समाज स्थापना सप्ताह का आयोजन
04:31 AM Mar 20, 2025 IST
बहादुरगढ़ में बुधवार को आयोजित हवन यज्ञ में में भाग लेते प्राचार्य राजदीप कुलश्रेष्ठ, छात्र एवं अतिथि। -निस
बहादुरगढ़, 19 मार्च (निस)शहर के सेक्टर-6 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में 19 से 30 मार्च तक आर्य समाज स्थापना सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य आर्य समाज के संस्थापक दयानंद सरस्वती के शिष्य पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी के जीवन दर्शन से परिचित कराना है। पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी की पुण्यतिथि के उपलक्ष में बुधवार को हवन यज्ञ से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्राचार्य राजदीप कुलश्रेष्ठ ने ब्रह्मजीत छिकारा, ईश्वर आर्या और शास्त्री वेद प्रकाश का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। शास्त्री जी ने वैदिक मंत्रों के उच्चारण के द्वारा विद्यार्थियों को हवन का महत्व समझाकर जीवन में सन्मार्ग पर चलने का संदेश दिया और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Advertisement
प्राचार्य राजदीप कुलश्रेष्ठ ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने और प्राचीन भारतीय ज्ञान से प्रेरणा प्राप्त करने का अवसर मिलता है। उन्होंने छात्रों से कहा कि हमें स्वामी दयानंद और गुरुदत्त विद्यार्थी के चरित्र की अच्छाइयों को अपने जीवन में अपनाते हुए अच्छे कर्म करने चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरे सप्ताह आर्य समाज से जुड़े हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करके विद्यार्थियों को प्रेरणा दी जाएगी। हवन में आर्य समाज के सदस्य ब्रह्मजीत छिकारा, ईश्वर आर्य,शास्त्री वेद प्रकाश, विद्यालय के छात्र, अध्यापक गण व कर्मचारी शामिल हुए। शांति पाठ के साथ हवन संपन्न हुआ।
Advertisement
Advertisement