For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जुलाना में बंदर मचा रहे उत्पात, छात्राओं-कॉलेज पालिका चेयरमैन को सौंपा ज्ञापन

10:22 AM Mar 21, 2025 IST
जुलाना में बंदर मचा रहे उत्पात  छात्राओं कॉलेज पालिका चेयरमैन को सौंपा ज्ञापन
जुलाना में बृहस्पतिवार को नगर पालिका चेयरमैन डॉ. संजय कुमार को ज्ञापन सौंपते काॅलेज स्टाफ व विद्यार्थी। -हप्र
Advertisement

जींद (जुलाना), 20 मार्च (हप्र)
जुलाना कस्बे में लोग बीते लंबे समय से बंदरों के उत्पात से परेशान हैं। कस्बे के राजकीय कॉलेज में भी बंदरों ने विद्यार्थियों के लिए समस्या खड़ी की हुई है।
बंदर कॉलेज में घुसकर कई बार छात्राओं को काट चुके हैं। बृहस्पतिवार को कॉलेज प्रशासन और छात्राओं ने जुलाना नगर पालिका के चेयरमैन डाॅ. संजय कुमार से मुलाकात कर बंदरों को पकड़ने की कार्रवाई अंजाम देने को कहा। इस दौरान जुलाना राजकीय कॉलेज के कार्यकारी प्राचार्य विजेंद्र सिंह ने बताया कि कई बार बंदरों को पकड़ने के लिए नगर पालिका सचिव को लिखा जा चुका है, लेकिन कोई भी स्थाई समाधान नहीं हो पाया है। कॉलेज में बंदरों का इस कदर आतंक है कि छात्राएं अकेली बाहर निकलने में भी कतराती हैं। इसके अलावा कमरों में भी बंदर घुस जाते हैं, जिसके कारण कमरों में गंदगी है। चेयरमैन को सौंपे ज्ञापन में कॉलेज प्रशासन ने कस्बे से बंदरों को पकड़ने की मांग की है। हालांकि जुलाना नगर पालिका द्वारा दावा किया जा रहा है कि कस्बे में 2000 बंदर पकड़ने का टेंडर दिया गया था, काफी संख्या में बंदर पकड़े भी थे, लेकिन बंदर फिर से आ गए हैं।
जुलाना नगर पालिका चेयरमैन डॉ. संजय कुमार के अनुसार राजकीय कॉलेज में बंदरों की समस्या को लेकर काॅलेज की छात्राएं और स्टाफ उनसे मिला है। जल्द ही सदन की प्रस्तावित बैठक में इस मसले को रखा जाएगा और इस समस्या का प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार समाधान भी कराया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement