मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फरीदाबाद में भाजपा को मजबूत करना मेरा संकल्प: पंकज रामपाल

10:07 AM Mar 21, 2025 IST
featuredImage featuredImage
पंकज रामपाल को मिठाई खिलाते मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व अन्य। -हप्र

फरीदाबाद, 20 मार्च (हप्र)
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के लिए पंकज रामपाल का जिला अध्यक्ष निर्वाचित होना सम्मान की बात है। पंकज रामपाल ने हमेशा से एक कार्यकर्ता के रूप में पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया। पार्टी संगठन ने एक समर्पित कार्यकर्ता को पार्टी जिलाध्यक्ष बनाया है। उन्हें विश्वास है कि पंकज रामपाल जिला अध्यक्ष के रूप में सबको साथ लेकर चलेंगे व पार्टी को और मजबूत करेंगे। पंकज रामपाल ने केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के दिल्ली स्थित निवास पर पहुंचकर उनके मुलाकात की। पंकज ने कहा कि फरीदाबाद में भाजपा को और मजबूत करना मेरा पहला संकल्प है। रामपाल ने मुख्यमंत्री नायब सैनी व जिले के वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया। मौके पर मूलचंद मित्तल, शोभित अरोड़ा, दिनेश गुप्ता, सुनील कुमार, मनीष गोसाईं व प्रहलाद शर्मा मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement