नगर परिषद ने कृषि भूमि से कब्जा हटवाकर थमाया तीन लाख का नोटिस
नारनौल, 27 मार्च (हप्र)
जिला नगर आयुक्त एवं अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा के दिशा निर्देश पर बृहस्पतिवार को नगर परिषद की टीम ने शहर में बड़ी कार्रवाई करते हुए कई जगह पर अवैध कब्जे हटाए। सबसे बड़ी कार्रवाई कोरियावास रोड पर नगर परिषद की तीन एकड़ कृषि भूमि के संबंध में की गई। इस जमीन पर कब्जाधारी के खिलाफ 2018 से कब्जा करने के आरोप हैं। ऐसे में नगर परिषद की ओर से कब्जाधारी को 3 लाख रुपये का नोटिस भेजा गया है।
इसके अलावा नगर परिषद की टीम ने सीआईए रोड पर भी लगभग 500-600 गज जमीन से आज कब्जा हटवाकर अपने कब्जे में ली है। नगर परिषद की टीम ने आज ही तीन ऐसे भवनों को भी सील लगाई है जो बिना नक्शा पास करवा बनाए जा रहे थे। इसी प्रकार नीरपुर में भी पंचायती जमीन से नगर परिषद ने कब्जा हटवा कर अपने कब्जे में ले ली है।
जिला नगर आयुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि इसके अलावा आज नगर परिषद के अधिकारियों ने रेवाड़ी रोड पर दुकानों के सामने अवैध तरीके से लगे होर्डिंग तथा यूनिपोल को भी हटाया है। उन्होंने बताया कि विगत दिनों भी नगर परिषद ने इससे पहले भी कई जगहों से नगर परिषद की जमीन से अवैध कब्जे हटाए हैं। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। नगर परिषद की जमीन से सभी अतिक्रमण व कब्जा हटाकर जनहित में भूमि का उपयोग किया जाएगा।