आईआईटी के लिए गांव पाली में उपयुक्त जगह, सीएम से मिलकर रखेंगे मांग
महेंद्रगढ़, 30 मार्च (हप्र)
आईआईटी के लिए महेंद्रगढ़ के गांव पाली में उपयुक्त जगह है। केंद्रीय विश्वविद्यालय की तरफ से 350 एकड़ भूमि की पेशकश से महेंद्रगढ़ में ही आईआईटी बनने की संभावनाओं काे बल मिला है। इसके लिए इसी सप्ताह जनप्रतिनिधियाें के साथ सीएम से मुलाकात करके पाली में ही इसकाे बनवाने की मांग की जाएगी। यह दावा रविवार को पूर्व शिक्षा मंत्री प्राे. रामबिलास शर्मा ने किया। उन्हाेंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से प्रदेश में प्रस्तावित आईआईटी के लिए महेंद्रगढ़ ही उपयुक्त स्थान है। किसी भी बड़े शिक्षण संस्थान के लिए तीन महत्वपूर्ण डिमांड रहती है। पर्याप्त जमीन, पानी की उपलब्धता व उसकी कनेक्टिविटी। महेंद्रगढ़ के गांव पाली ये तीनाें मापदंड पूरे करती है। क्षेत्र शिक्षा का हब है। पाली में केविवि चल रहा है। अनेक शिक्षण संस्थान यहां है। 148बी से कनेक्टिविटी है। साथ ही केंविवि ने ही अपने परिसर में 350 एकड़ भूमि की पेशकश ने एक अतिरिक्त विकल्प का खाेल दिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इसके लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियाें से इस सबंध में एक बैठक की जाएगी।