डीएन मॉडल स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित
01:39 AM Apr 01, 2025 IST
जींद, 31 मार्च (हप्र)
Advertisement
सोमवार को जींद के डीएन मॉडल स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के प्राचार्य अवनीश कुमार, प्राचार्या राज रेढू व निदेशक वीरेन्द्र ढिल्लों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की। बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा। प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान व मेरिट प्राप्त करने वाले लगभग 491 मेधावी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। स्कूल के निदेशक वीरेन्द्र ढिल्लों ने सभी अध्यापकों व विद्यालय के सभी सदस्यों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
जींद में सोमवार को डीएन मॉडल स्कूल के मेधावी बच्चे स्टाफ के साथ। -हप्र
Advertisement
Advertisement