Sanskriti Model Schools में अंग्रेजी पढ़ने वालों को एडमिशन में प्राथमिकता, 11 तक आवेदन का मौका; 16 को निकाला जाएगा ड्रा
दिनेश भारद्वाज
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 3 अप्रैल।
प्रदेश्भर के 1613 राजकीय मॉडल संस्कृति मध्यमिक विद्यालय और राजकीय मॉडल संस्कृतिक पाठशालाओं में अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के दाखिले होंगे। अभिभावकों के पास बच्चों के दाखिले के लिए आवेदन करने का 11 अप्रैल तक का मौका है। विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से राज्य भर के जिला शिक्षा अधिकारी, मौलिक शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक और खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ मॉडल स्कूल के मुखियाओं को दाखिले को लेकर निर्देश जारी किए हैं।
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अपनी प्रबंधन समिति की बैठक बुलाकर उपलब्ध कमरों व ढांचागत सुविधाओं के तहत सीटों का निर्धारण करेंगे। उपलब्ध सीटों के आधार पर ही दाखिलें होंगे। एसएमसी (स्कूल मैनेजमेंट कमेटी) की पहली बैठक इसी सप्ताह में आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से हिदायत जारी की गई है कि प्रत्येक विद्यालय द्वारा विद्यालय में उपलब्ध कमरों एवं अन्य ढांचागत सुविधाओं के मद्देनजर कक्षा छठी, नौंवी तथा 11वीं में दाखिले व अन्य सभी कक्षाओं की तरह केवल सीटें रिक्त होने पर ही किए जाएंगे।
केवल उन्हीं विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो अंग्रेजी माध्यम में दाखिला लेने के इच्छुक हैं। विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से स्पष्ट हिदायत दी गई हैं कि पहली कक्षा में प्रत्येक सेक्शन में अधिकतम छात्र संख्या 30 रहेगी और अंग्रेजी माध्यम से पढ़ने वाले इच्छुक विद्यार्थियों को ही दाखिला मिलेगा। पिछले वर्ष की भांति इन विद्यालयों में कक्षा पहली में हिंदी माध्यम का सेक्शन नहीं होगा।
सीटों की संख्या विद्यालय में उपलब्ध ढांचागत सुविधाओं, अध्यापकों की संख्या व सीबीएसई मानकों के अनुसार ही तय होंगे। एसएमसी द्वारा विद्यालय में उपलब्ध ढांचागत सुविधाओं के मध्यनजर निर्धारित की जाएगी। ड्रा के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। प्राथमिक विद्यालय में बाल वाटिका कक्षा को आरंभ करना अनिवार्य है। इसके लिए नामांकन किया जाएगा और कोई फीस नहीं ली जाएगी।
कक्षावार सीटों की संख्या
कक्षा सीट प्रति सेक्शन
पहली से 5वीं 30 विद्यार्थी
छठी से 8वीं 35 विद्यार्थी
9वीं से 12वीं 40 विद्यार्थी
दाखिल व फीस विवरण
कक्षा एडमिशन फीस ट्यूशन फीस
1 से 5वीं 500 रुपये शून्य
छठी से 12वीं 1000 रुपये शून्य
1 से 3 शून्य 200 रुपये
4 से 5 शून्य 250 रुपये
6 से 8 शून्य 300 रुपये
9 से 10 शून्य 400 रुपये
11 से 12 शून्य 500 रुपये