Food Testing Lab : कुरुक्षेत्र में स्थापित होगी फूड टेस्टिंग लैब, सांसद नवीन जिंदल की मांग पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दिया भरोसा
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 3 अप्रैल।
कुरुक्षेत्र जिला मुख्यालय पर फूड टेस्टिंग लैब स्थापित होगी। केंद्र सरकार की ‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन लैब’ योजना के तहत कुरुक्षेत्र को यह सुविधा मिलेगी। यहां से भाजपा सांसद नवीन जिंदल ने आज लोकसभा में यह मुद्दा उठाया। केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री चिराग पासवान ने कुरुक्षेत्र में लैब की मांग को जायज ठहराते हुए कहा कि इस संदर्भ में जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
जिंदल ने कहा कि जनस्वास्थ्य और उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर जिले में आधुनिक फूड टेस्टिंग लैब होना आवश्यक है। कुरुक्षेत्र एक कृषि प्रधान एवं तेजी से विकसित होता हुआ शहरी क्षेत्र है। यहां ऐसी सुविधा की अत्यंत आवश्यकता है। इससे पहले जिंदल खाद्य और स्वास्थ संबंधी मामलों को भी सदन में उठा चुके हैं।
जिंदल द्वारा खाद्य उत्पादों पर पारदर्शी लेबलिंग और अल्ट्रा रिफाइंड सीड ऑयल पर नियमन की मांग भी की जा चुकी है। जिंदल द्वारा उठाए गए मुद्दों को समय की जरूरत बताते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि मंत्रालय इस मुद्दे पर काफी गंभीर है। केंद्र सरकार फूड सिक्योरिटी के साथ-साथ मिलावटी खाद्य पदार्थों को लेकर काफी गंभीर है।