मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विस में उठा झज्जर की बदहाल सड़कों का मुद्​दा

10:16 AM Mar 21, 2025 IST
featuredImage featuredImage

झज्जर, 20 मार्च (हप्र)
हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के दौरान हलका विधायक गीता भुक्कल ने बदहाल सड़कों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि झज्जर जिले और खासकर हलके के लोग लंबे समय से खराब सड़कों की वजह से परेशानी झेल रहे हैं। इन सड़कों की वजह से आवागमन में भारी परेशानी होती है, वहीं सड़क हादसे भी होते रहते हैं। लेकिन बावजूद इसके शहर व क्षेत्र की बदहाल सड़कों की हालत सुधारी नहीं जा रही। भुक्कल ने सरकार की घेराबंदी करते हुए कहा कि वैसे तो भाजपा सरकार बगैर किसी भेदभाव के प्रदेश का विकास कराने की बात कहती है, लेकिन इन वादों में कितनी सच्चाई है। इसका खुलासा झज्जर जिले की सड़कों को देखकर मिल सकता है। वे लंबे समय से झज्जर शहर व क्षेत्र की बदहाल सड़कों का मामला विस में उठाती रही हैं। फोटो भी खिंचवाकर उन्होंने विस सत्र में पेश की हैं, लेकिन न विभाग के मंत्री से आश्वासन मिला और न ही कोई कार्रवाई हुई।

Advertisement

Advertisement