मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डीटीपी ने 3 एकड़ में बन रही अवैध कॉलोनी पर चलाया पीला पंजा

06:00 AM Mar 28, 2025 IST
featuredImage featuredImage
नारनौल में अवैध काॅलोनी में तोड़फोड़ की कार्यवाही करती डीटीपी की टीम। -हप्र

नारनौल, 27 मार्च (हप्र)

Advertisement

जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) की टीम ने आज शहरी क्षेत्र नारनौल मेें रघुनाथपूरा बाइपास रोड पर 3 एकड़ भूमि में बनाई जा रही अवैध काॅलोनी में तोड़फोड़ की कार्यवाही की तथा राजस्व सम्पदा निवाज नगर में 13 एकड़ भूमि में विकसित की जा रही अवैध काॅलोनी में तोड़फोड़ की कार्यवाही की गई। कार्यवाही में 65 डीपीसी तथा 15 चारदीवारी व 5 अवैध निर्माण के साथ-साथ सभी रोड नेटवर्क उखाड़ दिए गए। ये कार्यवाही जिला नगर योजनाकार अधिकारी गुंजन वर्मा की अगुवाई में की गई। मौके पर कनिष्ठ अभियंता धर्मपाल, नरेश कुमार, योगेंद्र व विकास के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा। योजनाकार अधिकारी ने लोगों से अपील की कि नियंत्रित क्षेत्र/शहरी क्षेत्र में कोई भी निर्माण बिना विभागीय अनुमति न करें तथा महानिदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग, हरियाणा व चंडीगढ़ से लाइसेंस अनुमति लेने उपरांत ही कृृषि भूमि को रिहायशी अथवा वाणिज्यिक उपयोग के लिए परिवर्तित करें। आमजन से अपील है कि किसी भी अवैध कॉलोनी में प्लाॅट प्राॅपर्टी डीलर्स के बहकावे में आकर न खरीदें और न ही अवैध निर्माण करें।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news