हरियाणा-यूपी सीमा विवाद सुलझाने को जिले में यमुना नदी पर लगाए जाएंगे 173 खंभे
सोनीपत, 31 मार्च (हप्र)
हरियाणा-उत्तर प्रदेश सीमा विवाद को सुलझाने के लिए के लिए सोनीपत जिले की सीमा में 173 सीमा स्तंभ लगाए जाएंगे। इस कार्य को 30 जून तक निपटाया जाना है। प्रशासन का दावा है कि यह कार्य तय सीमा से पहले ही पूरा हो जाएगा।
सोमवार को एसीएस होम डॉ. सुमिता मिश्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से संबंधित जिलों के उपायुक्तों व ऑला पुलिस अधिकारियों के साथ कार्य को लेकर समीक्षा बैठक करते हुए उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
वीसी के उपरांत उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सीमा स्तंभ लगाने के कार्य को तेजी से करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा-उत्तर प्रदेश सीमा विवाद को सुलझाने के लिए उत्तर प्रदेश के साथ सीमा साझा करने वाले जिलों में संदर्भ स्तंभ, सब-संदर्भ स्तंभ व सीमा स्तंभ लगाए जाने हैं। इसी कड़ी में सोनीपत में यमुना नदी पर हमारे द्वारा 173 सीमा स्तंभ लगाए जाने है जो कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा शरू कर दिया गया है। स्तंभ लगाने के कार्य को पूरा करने की 30 जून तक का समय निर्धारित किया गया है।
डीसी ने बताया कि दोनों राज्यों के बीच सीमा विवाद की वजह से किसानों के बीच अक्सर झगड़े भी देखने को मिलते हैं। युमना नदी के लगातार बदलते मार्ग से भी विवाद बढ़ जाते हैं, क्योंकि हरियाणा के किसान जिस जमीन पर खेती करते हैं, वो जमीन पानी द्वारा रास्ता बदले जाने के कारण अनेक अवसरों पर उत्तर प्रदेश की तरफ चली जाती है। सीमा स्तंभ लगाए जाने से किसानों के बीच सीमा विवाद नही रहेंगे।
बैठक में कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी पकंज गौड, एसडीओ सिंचाई विभाग विक्रम सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।