मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फरीदाबाद के लघु सचिवालय को उड़ाने की धमकी से हड़कंप, कर्मचारी बाहर निकाला

07:32 AM Apr 04, 2025 IST
फरीदाबाद के लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी के बाद मौजूद पुलिस बल। -हप्र

फरीदाबाद, 3 अप्रैल (हप्र)
फरीदाबाद के लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस संबंध में फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर की ऑफिशियल मेल पर धमकी भेजी गई थी। जिसमें धमकी के साथ धार्मिक नारा भी लिखा था। धमकी भरी मेल मिलते ही तुरंत सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। पूरा लघु सचिवालय खाली करा लिया गया। कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकालकर पूरा परिसर सील कर दिया गया। जिसके बाद डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। जिसके बाद लघु सचिवालय का कोना-कोना खंगाला गया। फिलहाल अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
साइबर सेल ने भी जांच शुरू कर दी है कि यह धमकी भरी मेल कहां से भेजी गई।
इसके अलावा लघु सचिवालय की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी। हर आने-जाने वाले को मेटल डिटेक्टर से गुजरकर जाना पड़ रहा है। इसके अलावा पुलिस गेट पर तलाशी भी ले रही है। यहां पुलिस की अतिरिक्त टीमें भी तैनात कर दी गई हैं।
इस मामले में डीसी विक्रम सिंह यादव ने कहा कि आज 3 अप्रैल सुबह डीसी ऑफिस में एक ईमेल आया, जिसमें ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद हमने पूरा ऑफिस छान मारा। हमें ऐसी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। हम उस ईमेल की भी जांच करवा रहे हैं। पता कर रहे हैं कि ईमेल कहां से आया, मामला दर्ज करवाया जा रहा है। साइबर विभाग को मामला बताया गया है। उपायुक्त ने कहा कि हमारा ऑफिस ही नहीं, बल्कि हमारा पूरा शहर सुरक्षित है। यहां की सुरक्षा चाक-चौबंद है। सिक्योरिटी फोर्सेज अपना काम ईमानदारी से कर रही हैं। लघु सचिवालय में अलग-अलग विभागों के करीब एक हजार कर्मचारी तैनात हैं। डिप्टी कमिश्नर का ऑफिस भी इसी लघु सचिवालय में है। धमकी का पता चलने पर जिस वक्त लघु सचिवालय को खाली कराया गया, उस वक्त वहां करीब 700 कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंच चुके थे। हालांकि जब जांच में कुछ संदिग्ध नहीं मिला तो सभी कर्मचारियों को चेकिंग के बाद अंदर उनके ऑफिस में भेज दिया गया। प्रशासन ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि बम लघु सचिवालय के किस चीज और किस ऑफिस में रखने की धमकी आई।

Advertisement

Advertisement

Related News