Gurugram News : हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला से यौन उत्पीड़न, पुलिस जांच में जुटी
गुरुग्राम, 15 अप्रैल (हप्र)
Gurugram News : एक एयरलाइंस में कार्यरत एयर होस्टेस महिला के साथ इलाज के दौरान यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, 46 वर्षीय महिला ट्रेनिंग के सिलसिले में गुरुग्राम आई थी और एक होटल में ठहरी हुई थी। इस दौरान पानी में डूबने से उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिर 5 अप्रैल को उसके पति ने उसे दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करवा दिया। 13 अप्रैल को उसे डिस्चार्ज कर दिया गया।
पीड़िता का आरोप है कि 6 अप्रैल को जब वह वेंटिलेटर पर थी, उसी दौरान अस्पताल के किसी स्टाफ ने उसका यौन उत्पीड़न किया। उस समय वह होश में नहीं थी और आसपास दो नर्सें भी मौजूद थीं। डिस्चार्ज के बाद महिला ने अपने पति को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
शिकायत के आधार पर थाना सदर, गुरुग्राम में मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज हो चुका है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपी की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है।