महिला की फोटो एडिट कर फेक फेसबुक अकाउंट बनाने वाले को साइबर थाना सेंट्रल टीम ने दबोचा
फरीदाबाद, 3 अप्रैल (हप्र)
साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने आरोपी बापीदास को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 22 मार्च को वजीरपुर रोड नहर पार फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि किसी अंजान व्यक्ति ने उसकी पत्नी की फोटो लगाकर फेक फेसबुक अकाउंट बनायी है तथा उसकी पत्नी की फोटो के साथ एडिटिंग कर अश्लील बनाकर उसके पास व उसके जानकारी के लोगों के पास भेज रहा है जिस संबंध में साइबर थाना सेंट्रल में मामला दर्ज किया गया।
मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने आरोपी बापीदास निवासी मुर्शिदाबाद वेस्ट बंगाल हाल गोविंदपुरी दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि जिस महिला की फेक आईडी बनाई है वह महिला उसकी पूर्व पत्नी है जिसने किसी और से शादी कर ली है तथा आरोपी ने भी दूसरी शादी कर ली है। आरोपी का उद्देश्य केवल उसकी पूर्व पत्नी को बदनाम करने का था। इसके लिए आरोपी ने महिला के नाम से फेक फेसबुक अकाउंट बनाया तथा फोटो एडिट कर फेसबुक स्टोरी पर लगता था। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।