मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कश्मीरी पंडिताें ने विपरित परिस्थितियों में भी देश सेवा में योगदान दिया : गौरव गौतम

06:00 AM Apr 15, 2025 IST
featuredImage featuredImage
गुरुग्राम के सेक्टर-66 स्थित जॉय स्ट्रीट में आयोजित कश्मीरी सांस्कृतिक महोत्सव को संबोधित करते खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम। -हप्र

गुरुग्राम, 14 अप्रैल (हप्र)

Advertisement

हरियाणा के खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने कहा कि कश्मीर हमारे देश का ताज है। देश की उन्नति में कश्मीरी पंडितों के योगदान की एक अलग पहचान है। उन्होंने कश्मीरी पंडितों के संघर्ष का उल्लेख करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी देश सेवा में अपना योगदान किस प्रकार दिया जाए, ये हमें कश्मीरी पंडितों से प्रेरणा लेनी चाहिए। गौतम रविवार को गुरुग्राम के सेक्टर-66 स्थित जॉय स्ट्रीट में आयोजित कश्मीरी सांस्कृतिक महोत्सव 'पुंबुच में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम पुंबुच सांस्कृतिक विरासत फाउंडेशन ‌द्वारा आयोजित किया गया था।

खेल राज्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हम ऐसे युग में पैदा हुए हैं, जिसमें हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में दुनिया का सबसे शक्तिशाली नेता मिला। जिन्होंने धारा 370 को हटाकर गुरुग्राम व कश्मीर की धरती को एक प्लेटफार्म पर लाकर खड़ा कर दिया। आज कश्मीर अपनी प्रगति की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। धारा 370 हटने के बाद आज बड़े औद्योगिक संस्थान वहां निवेश को तैयार हुए। नई टनल बनने के बाद यातायात व्यवस्था भी सुगम हो गई। उन्हें पूरा भरोसा है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कश्मीर से आतंकवाद जड़ से खत्म होगा व कश्मीरी पंडितों का खोया सम्मान उन्हें पुनः वापस मिलेगा। खेल राज्य मंत्री ने कार्यक्रम में लेखिका योगेश्वरी भट्ट की पुस्तक शिवसूत्र एवं स्पंदकारिका व शिव योगिनी लेलेश्वरी का भी विमोचन किया।

Advertisement

महोत्सव में कश्मीरी संस्कृति को परिभाषित करने वाली जीवंत परंपराओं और कलात्मक अभिव्यक्तियों को उजागर करने के दृष्टिगत जम्मू के जगती कैंप के नर्तकों ‌द्वारा मनमोहक नृत्य प्रदर्शन, श्रीनगर के चकरी कलाकार तथा जम्मू, दिल्ली एनसीआर के कलाकारों द्वारा भावपूर्ण गायन प्रस्तुतियां दी गईं। मौके पर योगिंदर टीकू, राहुल वली, रोहित भट्ट, प्रीति सप्रू, गोपी सप्रू, पुंबुच फाउंडेशन ‌की संस्थापक निदेशक सुपर्णा सप्रू मौजूद रहे।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News