For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Youth Boxing Championship में इशु व सारिका ने जीते गोल्ड मेडल

01:44 AM Apr 16, 2025 IST
youth boxing championship में इशु व सारिका ने जीते गोल्ड मेडल
यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली स्पोर्ट्स स्कूल, राई सोनीपत की मुक्केबाज इशु व सारिका।-हप्र
Advertisement

सोनीपत, 15 अप्रैल (हप्र)

Advertisement

मोतीलाल नेहरु खेलकूद विश्वविद्यालय, राई की सारिका ने 70 किलो भारवर्ग में रोहतक की बाक्सर मानसी को 4-1 से हराकर गोल्ड मेडल जीता, वहीं इशु ने 80 किलो भार वर्ग में सोनीपत की बाक्सर शुभिका को 5-0 से एकतरफा शिकस्त देकर यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

हरियाणा बॉक्सिंग संघ द्वारा 10 से 14 अप्रैल तक आयोजित यूथ बाक्सिंग (पुरुष एवं महिला) चैंपियनशिप में प्रदेशभर से करीब 350 मुक्केबाजों ने भाग लिया। स्कूल की प्रधानाचार्य एवं निदेशक मौसमी घोषाल ने बताया कि गोल्ड मेडल के बूते दोनों मुक्केबाजों का चयन यूथ नेशनल के लिए हो गया है। यह प्रतियोगिता 20 अप्रैल से नोएडा में आयोजित होगी। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों एवं उनके कोचों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही कहा कि यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बनेगी।

Advertisement

यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली स्पोर्ट्स स्कूल, राई सोनीपत की मुक्केबाज इशु व सारिका।-हप्र

Advertisement
Tags :
Advertisement