मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जोहड़ से उठने वाली बदबू व रास्तों में भरे गंदे पानी से लोग परेशान, लगाया जाम

07:27 AM Apr 04, 2025 IST
रेवाड़ी के नंदरामपुर बास में रास्ते में भरे गंदे पानी के बीच से गुजरते वाहन। -हप्र

रेवाड़ी, 3 अप्रैल (हप्र)
जिला के गांव नन्दरामपुर बास स्थित जोहड़ से उठने वाली बदबू व सडक़ों पर भरे नालियों के गंदे पानी से यहां के लोग बहुत परेशान है। बार-बार की शिकायतों के बाद भी जब जोहड़ से गंदगी नहीं निकाली गई तो ग्रामीणों को गुस्सा फूट पड़ा और बृहस्पतिवार को प्रदर्शन करते हुए रोड जाम कर दिया। हालांकि सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जाम तो खुलवा दिया, लेकिन लोगों को बदबू से राहत नहीं मिली।
वहीं लोगों को गलियों के बीच से बह रहे गंदे पानी के बीच से गुजरना पड़ रहा है।
गांव के सुरेश, नेमीचंद, दयाराम यादव, सतबीर यादव, सतबीर सेन, पूर्व पंच प्रेमचंद आदि ने कहा कि जिला प्रशासन व ग्राम पंचायत इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रही है। इस जोहड़ में गांव की नालियों का गंदा पानी छोड़े जाने से जोहड़ में बदबू वाला पानी एकत्रित होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि जोहड़ के पास बच्चों का हाई स्कूल व शिव मंदिर भी है। उन्होंने गंदे पानी की निकासी की मांग की।

Advertisement

Advertisement