मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक ने सुनीं लोगों की समस्याएं, किया मौके पर समाधान

05:16 AM Apr 01, 2025 IST
featuredImage featuredImage
इन्द्री स्थित सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में नवनिर्वाचित पार्षद एवं विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप। -निस

इन्द्री, 31 मार्च (निस )
विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में हर सोमवार की भान्ति जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर हलके के विभिन्न गांवों से आए लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग विधायक के पास अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। जनसुनवाई कार्यक्रम में रामकुमार कश्यप के समक्ष हलके की जनता ने अपनी समस्याएं एवं शिकायतों का रखा और उन्हें पूरा करने की मांग की। जनता की समस्याओं एवं शिकायतों को पूरी गंभीरता से लेते हुए विधायक ने कहा कि वे जनता की समस्याओं एवं शिकायतों को बड़ी गंभीरता से लेते हैं और उनका यही प्रयास रहता है कि जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान हो।
उन्होंने बताया कि जनसुनवाई कार्यक्रम में उनके समक्ष गांव रम्बा निवासियों ने गांव में बारात घर का निर्माण एवं निर्मल कुटिया में सैड डलवाने, कुराली निवासियों ने मंदिर में लंगर हाल बनवाने, कलसौरा निवासी संजीव पुत्र मामूराम ने आर्थिक सहायता दिलवाने, खुखनी निवासी रूपलाल ने जमीन की तकसीम करवाने, सीमा देवी पत्नी गुलजार सिंह निवासी कलसौरा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनवाने, गांव गुढ़ा निवासी सोहन लाल ने बुढ़ापा पेंशन लगवाने, फूसगढ़ निवासियों ने गली व नाली बनवाने बारे तथा नालियों-गलियों, बिजली, रोजगार, स्थानातंरण, फैमिली आइडी, स्वास्थ्य सेवाओं, सड़कों की मरम्मत से संबंधित अनेक प्रकार की समस्याएं रखी। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों व अधिकारियों को लोगों की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए हैं।
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान विधायक रामकुमार कश्यप से इन्द्री नगरपालिका के नवनिर्वाचित पार्षदों ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस मौके पर विधायक कश्यप ने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए सभी नवनिर्वाचित पार्षदों का आह्वान किया कि वे आपसी मतभेद भुलाकर शहर में विकास कार्यों को शीघ्रता एवं प्राथमिकता से करवाएं। उन्होंने कहा कि शहर की जनता ने उन्हें अपना प्रतिनिधि चुना है और प्रतिनिधि होने के नाते वे जनता के विश्वास पर खरा उतरने का कार्य करें। उन्होंने मौजूद पार्षदों को उनके कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों को निर्वाह करने में सहयोगी शहरी स्थानीय निकाय विभागीय किट वितरित की।
इस मौके पर नगरपालिका सचिव साहिल धनखड़, विभिन्न विभागों के अधिकारी, नगरपालिका लेखाकार हाकम सिंह, पार्षदा प्रिंस सैनी, कान्ता, वीना रानी, पार्षद कंवलजीत विनायक, बलजिन्द्र, अनिल वोहरा, बलकार, गुरमीत सिंह सहित गणमान्य लोग भी उपस्थित रहें।

Advertisement

Advertisement