प्रियंका को मिला बेस्ट एथलीट का खिताब
कैथल, 31 मार्च (हप्र)
महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय कैथल की तृतीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय कॉलेज परिसर जगदीशपुरा में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. संजय गोयल ने किया। पारितोषिक वितरण एवं सम्मान समारोह में मुख्यातिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रमेश चन्द्र भारद्वाज उपस्थित रहे तथा विशिष्ट अतिथि राजकीय कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार भाम्बू रहे।
इस प्रतियोगिता में दौड़, रिले दौड़, लम्बी कूद, ऊंची कूद सहित एथलेटिक्स के विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। खेलों में विजयी प्रतिभागियों को पारितोषिक के रूप प्रोत्साहन राशि, मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। खेल प्रतियोगिता की सर्वोत्कृष्ट खिलाड़ी योग विभाग की छात्रा प्रियंका रही। वीसी प्रो. भारद्वाज ने कहा कि खेलों से तन और मन दोनोंं स्वस्थ रहते हैं। शिक्षा के साथ साथ खेलों का भी उतना ही महत्व है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो. सत्य प्रकाश दुबे, अईक्यूएसी निदेशक प्रो. भाग सिंह बोदला, डॉ. जगत नारायण, वित्ताधिकारी कृष्ण चन्द्र सहित सभी प्राध्यापक, विद्यार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
ये रहे विभिन्न खेलों के परिणाम
200 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में प्रथम पुरस्कार अभिषेक बीए द्वितीय वर्ष योगा, द्वितीय पुरस्कार सचिन बीए तृतीय वर्ष योगा और तृतीय पुरस्कार हरप्रीत आचार्य प्रथम वर्ष धर्मशास्त्र को मिला। 200 मीटर दौड़ छात्रा वर्ग में प्रथम पुरस्कार प्रियंका एमए द्वितीय वर्ष योग, द्वितीय पुरुस्कार माफी शास्त्री द्वितीय वर्ष व्याकरण और तृतीय पुरस्कार अंकिता एमए प्रथम वर्ष योगा। 400 मीटर दौड़ छात्रा वर्ग में प्रथम पुरस्कार प्रियंका एमए द्वितीय वर्ष योगा, द्वितीय पुरस्कार पूजा रानी आचार्य द्वितीय वर्ष व्याकरण व तृतीय पुरस्कार अंकिता एमए प्रथम वर्ष योगा को गया। 400 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में प्रथम पुरस्कार सचिन बीए द्वितीय वर्ष योगा, द्वितीय पुरस्कार अभिषेक बीए द्वितीय वर्ष योगा और तृतीय पुरस्कार अजय कुमार शास्त्री प्रथम वर्ष धर्मशास्त्र को मिला। ऊंची कूद छात्रा वर्ग में पुरस्कार प्रियंका एमए द्वितीय वर्ष योगा, द्वितीय पुरस्कार रितिका बीए प्रथम योगा और तृतीय पुरस्कार माफी शास्त्री द्वितीय वर्ष व्याकरण ने जीता। इसी प्रकार शार्ट पुट छात्रा वर्ग में प्रथम पुरस्कार गीता शास्त्री द्वितीय वर्ष साहित्य, द्वितीय पुरस्कार आशा रानी एमए प्रथम वर्ष हिन्दू अध्ययन और तृतीय पुरस्कार प्रियंका एमए द्वितीय वर्ष योगा। शार्ट पुट छात्र वर्ग में प्रथम पुरस्कार राहुल आचार्य द्वितीय वर्ष ज्योतिष, द्वितीय पुरस्कार मुकुल शास्त्री तृतीय वर्ष धर्मशास्त्र और तृतीय पुरस्कार मुकेश शर्मा शास्त्री द्वितीय वर्ष वेदा रहे। लंबी कूद छात्र वर्ग में प्रथम पुरस्कार राहुल आचार्य प्रथम वर्ष ज्योतिष, द्वितीय पुरस्कार हरप्रीत सिंह आचार्य प्रथम वर्ष धर्मशास्त्र और तृतीय पुरस्कार शुभम वालिया एमए द्वितीय वर्ष हिन्दू अध्ययन को प्राप्त हुआ। लंबी कूद छात्रा वर्ग में प्रथम पुरस्कार माफी शास्त्री द्वितीय वर्ष व्याकरण, द्वितीय पुरस्कार अंकिता एमए प्रथम वर्ष योगा और तृतीय पुरस्कार प्रियंका एमए द्वितीय वर्ष योगा ने हासिल किया।