खेलों में भाग लेने वाला हर खिलाड़ी होता है विजेता : साहब सिंह खरींडवा
बाबैन, 3 अप्रैल (निस)
श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज सुधार सभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष एवं समाजसेवी साहब सिंह खरींडवा ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी विशेष महत्व है। खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ हर विद्यार्थी को रुचि अनुसार किसी भी खेल के साथ जुड़ना चाहिए। इससे व्यक्ति जीवन भर स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि खेलों में केवल जीतने वाला ही विजेता नहीं होता, बल्कि खेलों में भाग लेने वाला हर खिलाड़ी विजेता होता हैं। श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज सुधार सभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष एवं समाजसेवी साहब सिंह खरींडवा बाबैन में लोगों के समक्ष बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आज मोबाइल व इंटरनेट के अंधाधुंध प्रयोग के कारण शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी युवावर्ग खेलों से दूरी बनाते जा रहे हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे जैसी बुरी से दूर रहकर शिक्षा व खेलों के प्रति अपना रुझान बढ़ाएं।