मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कुट्टू और स्वांक का आटा खाने से 300 से अधिक लोग बीमार

07:47 AM Apr 04, 2025 IST

यमुनानगर, 3 अप्रैल (हप्र)
यमुनानगर में कुट्टू और स्वांक का आटा खाने से लगभग 300 लोगों के बीमार होने की सूचना के बीच यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग व खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने चक्की के सैंपल लिए। वहीं आज जिओ मार्ट के स्मार्ट प्वाइंट पर भी टीम ने सैंपल भरे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉक्टर अमित चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ता और खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा संयुक्त रूप से सैंपल लिए गए हैं, जिन्हें लैब में भेजा गया है। उन्होंने कहा कि कुट्टू और स्वांक का आटा खाने से बीमार होने की सूचनाओं लगातार मिल रही है। इसी के दृष्टिगत अलग-अलग इलाकों में टीम में सैंपल ले रहे हैं।
याद रहे 2 दिन पहले साढ़ौरा में कुट्टू और स्वांक का आटा खाने से लगभग 100 लोग बीमार हो गए थे। जिनमें से 50 से अधिक लोगों को अस्पताल में दाखिल होना पड़ा था।

Advertisement

कैथल में कई दुकानों पर रेड

कैथल (हप्र) : मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बृहस्पतिवार को शहर में कई दुकानों पर रेड कर कुट्टू आटा, शामक, सिंघाड़े का आटा के चार सैंपल लिए हैं। इन सैंपलों को सील कर दिया है। सभी सैंपलों को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। कैथल शहर में पिछले साल भी नवरात्र पर्व पर कुट्टू का आटा खाने से एक परिवार के आठ सदस्य बीमार हो गए थे।
लाइसेंस न मिलने पर दुकानदार को नोटिस : सैंपलिंग की इस कार्रवाई के दौरान टीम का नेतृत्व मुख्यमंत्री उड़न दस्ता के इंचार्ज सतपाल सिंह व जिला खाद्य निरीक्षक डा. पवन चहल ने किया। रेड के दौरान सभी दुकानों के लाइसेंस भी चेक किए। एक दुकान पर लाइसेंस न मिलने पर नोटिस जारी किया है।

Advertisement
Advertisement