7.45 ग्राम हेरोइन सहित एक काबू
08:28 AM Apr 09, 2025 IST
बराड़ा, 8 अप्रैल (निस)
अंबाला पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर 7.45 ग्राम हेरोइन बरामद की। यह कार्रवाई थाना साहा पुलिस द्वारा अंजाम दी गई। थाना साहा पुलिस के एएसआई अमन राणा को 6 अप्रैल, 2025 की शाम सूचना मिली कि राकेश कुमार, निवासी गांव बिहटा, जो नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त है। अपने थ्री-व्हीलर से अंबाला कैंट से हेरोइन लेकर आ रहा है।
सूचना के बाद पुलिस टीम ने साहा रोड स्थित खारूखेड़ा मोड़ के पास नाकाबंदी की। रात्रि 9 बजे संदेह के आधार पर थ्री-व्हीलर को रोका गया, जिसे राकेश कुमार चला रहा था। तलाशी लेने पर कमीज की जेब से 7.45 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
Advertisement
Advertisement