For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News: राजपुरा भैण उप अनाज मंडी में खरीद प्रबंधों में अव्यवस्था, किसानों ने किया प्रदर्शन

12:51 PM Apr 04, 2025 IST
haryana news  राजपुरा भैण उप अनाज मंडी में खरीद प्रबंधों में अव्यवस्था  किसानों ने किया प्रदर्शन
जुलाना क्षेत्र के राजपुरा भैण खरीद केंद्र पर शुक्रवार को प्रदर्शन करते हुए किसान। छाया-हप्र
Advertisement

दलेर सिंह/हप्र, जींद (जुलाना), 4 अप्रैल

Advertisement

Haryana News:  जुलाना विधानसभा क्षेत्र के राजपुरा भैण गांव स्थित उप अनाज मंडी खरीद केंद्र पर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन (BKU) के आह्वान पर किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों ने मांगें जल्द पूरी न होने की स्थिति में बड़ा आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है।

भारतीय किसान यूनियन के युवा जिला प्रधान बिंद्र नंबरदार ने बताया कि इस मंडी में आसपास के कई गांवों के किसान अपनी फसल बेचने आते हैं, लेकिन एक अप्रैल से गेहूं खरीद की घोषणा होने के बावजूद अभी तक न तो मंडी की सफाई हुई है और न ही बारदाना (बोरियां) मंडी में पहुंचा है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि जल्द ही अनाज मंडी में फसल आने लगेगी, ऐसे में यदि दो दिन के भीतर सफाई और बारदाना की व्यवस्था नहीं की गई तो किसान मजबूरन बड़ा आंदोलन करेंगे और जींद के चारों तरफ से सड़कें जाम की जाएंगी।

उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा सरकार ने खेतों के बिजली बिलों में जो बढ़ोतरी की है, उसे किसान यूनियन पूरी तरह खारिज करती है। "अगर सरकार ने यह बढ़ोतरी वापस नहीं ली तो किसान बिजली बिल भरना बंद कर देंगे।"

बीकेयू प्रवक्ता रामराजी ढुल ने कहा कि किसानों की एक प्रमुख मांग यह भी है कि सरकार जल्द से जल्द गन्ने की बकाया राशि का भुगतान करे, क्योंकि किसानों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है।

प्रदर्शन के दौरान जयबीर, रामफल बाबा, प्रकाश, सतीश, रामेहर गुलकनी, बलबीर, बोकरा सहित अनेक किसान उपस्थित रहे। किसानों ने सरकार को चेताया कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आगामी दिनों में आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement