राजकीय महाविद्यालय होडल में एक्सटेंशन लेक्चरर आयोजित
06:00 AM Mar 28, 2025 IST
होडल, 27 मार्च (निस)
Advertisement
राजकीय महाविद्यालय होडल में विज्ञान विभाग द्वारा नेशनल साइंस एप्रिसिएशन डे सेलिब्रेशन के तहत एक्सटेंशन लेक्चरर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट डॉ. रमन कुमार सैनी जीजीडीएसडी कॉलेज पलवल रसायन विज्ञान थे। महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. सत्य प्रकाश, प्रवक्ता रवि दिवारीय, गणित प्रवक्ता डॉ. संजू अग्रवाल, डॉ. नीलम एवं डॉ. गुंजन व अब्दुल कादिर उपस्थित रहे। विज्ञान संकाय के सभी विद्यार्थियों ने लेक्चर में भाग लिया। डॉ. रमन सैनी ने विद्यार्थियों को बताया कि किस प्रकार हमारे साइंटिस्ट ने एक पार्टिकुलर फील्ड में जिंदगी से मोटिवेट होकर खोज की। किस प्रकार उनकी लाइफ रही और आज हम उनको पढ़ते हैं। डॉ. रमन ने बहुत सारी फील्ड्स पर वार्ता की। अंत में डॉ. संजू अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद किया।
Advertisement
Advertisement