हुड्डा के मोह में अपने गुरु का अपमान कर रहीं विनेश : महाबीर फोगाट
हरियाणा में इन दिनों पहलवानों के बीच पॉलिटिक्स चल रही है। जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट पर उनके ताऊ एवं गुरु महाबीर फोगाट ने निशाना साधते हुए कहा कि वे पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के मोह में वे अपने गुरु का अपमान कर रही हैं। नायब सैनी सरकार ने उन्हें पुरस्कार राशि देने का अपना वादा निभाया है। पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने खिलाड़ियों की अनदेखी की थी। विनेश ने विधानसभा में पुरस्कार की बात उठाई तो सैनी सरकार ने तुरंत सम्मान देने की घोषणा कर दी। विनेश ने कभी हुड्डा सरकार में उनके मेडल रोकने और नौकरियों में भेदभाव की बात विधानसभा में नहीं उठाई है। महाबीर फोगाट ने कहा कि विनेश को अपनी भाषा पर नियंत्रण रखना चाहिए और सोच-समझकर बयानबाजी करनी चाहिए।
महाबीर फोगाट सोमवार को मीडिया से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विनेश फोगाट को उनके बयानों के लिए नसीहत दी। बता दें कि हाल ही में कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने विधानसभा के बजट सत्र में अपने सम्मान को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह के ऐलान का मुद्दा उठाया था। विनेश ने कहा था कि सीएम सैनी के ऐलान के 8 महीने बाद भी उन्हें पुरस्कार की राशि नहीं मिली है। इसके ठीक बाद सीएम ने सम्मान देने की घोषणा की।
इस पर रेसलर योगेश्वर दत्त ने अपने एक्स अकाउंट के जरिए विधायक पर तंज कसा है। वहीं, दूसरी ओर विनेश फोगाट के ताऊ द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फोगाट ने भी योगेश्वर दत्त का सपोर्ट किया। साथ ही विनेश को खास नसीहत देते हुए कहा कि विनेश अब खेल की बजाय राजनीति कर रही हैं और सोच-समझकर बयान देना चाहिए। महाबीर फोगाट ने कहा कि पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट फाइनल में अपनी लापरवाही के कारण हारी थीं। पूरा देश उस समय गोल्ड का इंतजार कर रहा था। इधर, विनेश ने देशवासियों के साथ विश्वासघात किया। महाबीर फोगाट ने कहा कि विनेश को अपनी जुबान पर लगाम लगानी चाहिए और सोच-समझकर बयानबाजी करनी चाहिए। उन्होंने दोहराया कि अपने गुरु और ताऊ का अपमान करना विनेश को भारी पड़ सकता है।