स्कूल में धर्म विशेष के पर्व के कार्यक्रम पर भड़के हिंदू संगठन
शहर के देवड़ू रोड स्थित निजी स्कूल में शनिवार को विशेष धर्म के पर्व को लेकर कार्यक्रम के आयोजन के बाद हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। सोमवार को हिंदू संगठनों के सदस्यों ने स्कूल के बाहर जाकर हनुमान चालीसा पाठ किया। साथ ही गंगाजल व गोमूत्र का छिड़काव किया गया। हनुमान चालीसा पाठ के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। हिंदू संगठनों ने मामले में पुलिस ने कार्रवाई की मांग की है।
हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ कुछ विद्यार्थियों के परिजन भी स्कूल के बाहर पहुंचे थे। उनका आरोप था कि स्कूल में 90 फीसदी से ज्यादा बच्चे हिंदू हैं। स्कूल में धर्म विशेष का कार्यक्रम आयोजित कर उसमें धर्म विशेष के गुरुओं को बुलाया गया। उनका आरोप था कि धर्म विशेष का प्रचार किया गया। हिंदू संगठनों के साथ पहुंचे रक्षक सेना के प्रमुख मनजीत तिहाड़ा ने कहा कि देवड़ू रोड स्थित स्कूल में कार्यक्रम करने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।
धर्म विशेष के कार्यक्रम में हिंदू बच्चों को बुलाया गया और उनके अभिभावकों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। इस मामले को लेकर ही हिंदू संगठनों के सदस्यों व अभिभावकों ने पुलिस थाना सेक्टर-27 में शिकायत दी थी। उन्होंने शिकायत पर कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच किए जाने का आश्वासन दिया है।