मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्कूल में धर्म विशेष के पर्व के कार्यक्रम पर भड़के हिंदू संगठन

04:20 AM Apr 01, 2025 IST
featuredImage featuredImage
सोनीपत, 31 मार्च (हप्र)
Advertisement

शहर के देवड़ू रोड स्थित निजी स्कूल में शनिवार को विशेष धर्म के पर्व को लेकर कार्यक्रम के आयोजन के बाद हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। सोमवार को हिंदू संगठनों के सदस्यों ने स्कूल के बाहर जाकर हनुमान चालीसा पाठ किया। साथ ही गंगाजल व गोमूत्र का छिड़काव किया गया। हनुमान चालीसा पाठ के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। हिंदू संगठनों ने मामले में पुलिस ने कार्रवाई की मांग की है।

हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ कुछ विद्यार्थियों के परिजन भी स्कूल के बाहर पहुंचे थे। उनका आरोप था कि स्कूल में 90 फीसदी से ज्यादा बच्चे हिंदू हैं। स्कूल में धर्म विशेष का कार्यक्रम आयोजित कर उसमें धर्म विशेष के गुरुओं को बुलाया गया। उनका आरोप था कि धर्म विशेष का प्रचार किया गया। हिंदू संगठनों के साथ पहुंचे रक्षक सेना के प्रमुख मनजीत तिहाड़ा ने कहा कि देवड़ू रोड स्थित स्कूल में कार्यक्रम करने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।

Advertisement

धर्म विशेष के कार्यक्रम में हिंदू बच्चों को बुलाया गया और उनके अभिभावकों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। इस मामले को लेकर ही हिंदू संगठनों के सदस्यों व अभिभावकों ने पुलिस थाना सेक्टर-27 में शिकायत दी थी। उन्होंने शिकायत पर कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच किए जाने का आश्वासन दिया है।

 

 

 

Advertisement