मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सिवानी मंडी में साढ़े 14 हजार किवंटल सरसों की हुई खरीद

07:35 AM Apr 04, 2025 IST
भिवानी : बृहस्पतिवार को सिवानी मंडी का निरीक्षण करते एसडीएम वीरेंद्र सिंह व अन्य। -हप्र

भिवानी, 3 अप्रैल (हप्र)
रबी सीजन के तहत सिवानी मंडी में सरसों की खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है। एसडीएम वीरेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों की उपज निर्धारित मानकों के अनुरूप खरीदी जा रही है और उनकी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। अब तक सिवानी मंडी में 14500 किंवटल सरसों की खरीद हो चुकी है, जबकि 18500 किवंटल सरसों की आवक दर्ज की गई है।
एसडीएम ने खरीद एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसानों को समय पर भुगतान किया जाए ताकि उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े। लिफ्टिंग कार्य में तेजी लाई जाए ताकि मंडियों में जगह की कमी न हो और नई फसल की आवक बाधित न हो। किसानों की सुविधा के लिए अनाज मंडियों में जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
एसडीएम वीरेंद्र सिंह ने किसानों से अपील की कि वे अपने अनाज को तय मानकों के अनुसार सूखाकर ही मंडियों में लेकर आएं, ताकि उनकी उपज बिना किसी रुकावट के खरीदी जा सके। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंडियों में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और सभी कार्य सुचारू रूप से संपन्न किए जाएं।

Advertisement

Advertisement