आखिर राव इंद्रजीत ने आउटर बाइपास बनवाकर 9 वर्षों का संकल्प किया पूरा
तरुण जैन/हप्र
रेवाड़ी, 14 अप्रैल
अहीरवाल की लंदन कही जाने वाली रेवाड़ी का सफर आने वाले दिनों में न केवल आसान होने वाला है, बल्कि विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को रेवाड़ी के जिस आउटर बाइपास का शुभारंभ किया, उसके लिए केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने 9 वर्षों का लंबा प्रयास किया।
राव भारत माला परियोजना के अंतर्गत रेवाड़ी के नए आउटर बाइपास के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर उन्हें रेवाड़ी में हर रोज लगने वाले भारी वाहनों के जाम से अवगत करवाया था। उन्होंने राइट्स एजेंसी से इस बाइपास निर्माण के लिए सर्वे करवाकर गडकरी को सौंपा। राइट्स के सर्वे में पाया गया कि रेवाड़ी शहर के अंदर से जा रहे भारी यातायात को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली से नारनौल आउटर बाइपास की आवश्यकता है, लेकिन उनके राजनीतिक विरोधियों की सोच थी कि रेवाड़ी में इस बाइपास की आवश्यकता ही नहीं है। केंद्र सरकार में भी कुछ लोगों ने इसकी पैरवी की और इस रेवाड़ी बाइपास को व्यर्थ का खर्चा बताया था। उनके विरोधी एनसीआर प्लानिंग बोर्ड के पैसों से तैयार झज्जर रोड बाइपास को ही रेवाड़ी के लिए पर्याप्त बताकर भारत माला के अंतर्गत बनने वाले रेवाड़ी उक्त बाइपास की फाइल को दबाने में लगे रहे, लेकिन गडकरी ने राव के निवेदन को स्वीकार करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को भारत माला परियोजना के अंतर्गत रेवाड़ी आउटर बाइपास का सर्वे मंजूर करने व इसे बनाने के लिए मंजूरी दी। इस बाइपास पर लगभग 1 हजार करोड़ की लागत आई है।
मोदी बोले- रेवाड़ी में अब यातायात और सुगम होगा
रेवाड़ी (हप्र) : यमुनानगर रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वर्चुअल मोड से रेवाड़ी के 14.40 किमी. लंबे व 1069 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए एनएच-11 फोर लेन बाइपास का उद्घाटन किया। मंच पर पीएम के साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर समेत सांसद व मंत्री मौजूद रहे। डीसी अभिषेक मीणा की मौजूदगी में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा नेशनल हाइवे बाइपास के समीप लगाए विशाल पांडाल में किया गया। रेवाड़ी के एनएच-11 फोरलेन बाइपास का शुभारंभ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बाइपास के शुरू होने से रेवाड़ी शहर में बाजार, चौराहों, रेलवे फाटक पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी। दिल्ली व नारनौल के बीच की दूरी तय करने में वाहन चालकों को पहले की अपेक्षा 45 मिनट से एक घंटे तक का कम समय लगेगा।