हरियाणा में एक नई दिशा, नयी उड़ान व एक नये युग का आरंभ : मुख्यमंत्री
हिसार, 14 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश केंद्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं को क्रियांवित करने के साथ ही आमजन की सेवा में प्रभावी रूप से अपनी जिम्मेवारी निभा रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हरियाणा ट्रिपल इंजन सरकार के साथ विकास में सहभागी बन रहा है। मुख्यमंत्री सोमवार को हिसार में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती पर महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से हवाई सेवाओं के शुभारंभ व टर्मिनल-2 के शिलान्यास अवसर पर आयोजित संकल्प की उड़ान समारोह में बोल रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज 14 अप्रैल का यह दिन हम सबके लिए बड़ा ही ऐतिहासिक है। जब हिसार की इस पावन भूमि पर नवनिर्मित महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे तक हवाई उड़ानों का शुभारंभ शुरू हो गया है। एयरपोर्ट के दूसरे टर्मिनल के भवन का शिलान्यास भी विकास की दिशा में अहम कदम है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में एक नई दिशा, नई उड़ान और एक नए युग का आरंभ हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने को साकार करने में हरियाणा का विशेष योगदान रहेगा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के साथ अटूट रिश्ता बताते हुए कहा कि उनका हरियाणा से एक विशेष लगाव है। उन्होंने कहा कि जब वे विधानसभा चुनाव के दौरान 28 सितंबर, 2024 को हिसार आए थे और तब उन्होंने इसी स्थल से हरियाणा की जनता से तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने का वादा लिया था। हरियाणा के लोगों ने अपना वादा पूरा किया है। हरियाणा में भाजपा को मिली जीत केंद्रीय नेतृत्व के विश्वास, नीयत, नीति व नेतृत्व की जीत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार में तीसरी पारी के 100 दिनों में अपने संकल्प पत्र के 19 वादे पूरे कर दिए हैं। 90 वायदों पर काम शुरू हो चुका है और बाकी पर भी काम हो रहा है। हरियाणा में डबल से ट्रिपल इंजन सरकार बन गई है और तीन गुना रफ्तार से आगे बढ़ रही है। प्रदेश सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना के लिए पहले ही बजट में 5 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान कर दिया है।
यमुनानगर को बताया बेहद खास
यमुनानगर (हप्र) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यमुनानगर पहुंच कर सबसे पहले डॉ बीआर अंबेडकर को नमन किया। उन्होंने कहा कि यमुनानगर सिर्फ एक शहर नहीं है, यह भारत के औद्योगिक नक्शे का अहम हिस्सा है। यमुनानगर के साथ तो मेरी कई पुरानी यादें जुड़ी हुई हैं। यहां काफी पुराने कार्यकर्ताओं के साथ काम किया। वहीं, मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि आज मुझे गर्व है कि मां सरस्वती की गोद यमुनानगर में प्रधानमंत्री जी आए हैं। इसके लिए मैं पूरे हरियाणा की तरफ से राम-राम भी कहता हूं। मैं आप सबका भी हार्दिक स्वागत करता हूं। आप सब इतनी संख्या में आए हैं, इसके लिए आपका धन्यवाद करता हूं। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि यमुनानगर बहुत महत्वपूर्ण है। यह यमुना नदी की गोद में बसा हुआ है। मेरे जीवन के 6 साल यहां बीते हैं।
एयरपोर्ट हो या थर्मल प्लांट सब कांग्रेस सरकार की देन : दीपेंद्र
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि हिसार एयरपोर्ट हो या यमुनानगर का थर्मल पावर प्लांट ये सब काम कांग्रेस सरकार की देन हैं। भारत सरकार की कैबिनेट ने हिसार व करनाल एयरपोर्ट और महम इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 2013 में मंजूर किया था। हिसार एयरपोर्ट तीन साल में बनकर तैयार हो जाना था, लेकिन मंजूर तिथि के 11 साल बाद और कई बार अलग-अलग मौकों पर उद्घाटन कराने के बाद अब अब आनन-फानन में प्रधानमंत्री से फिर उद्घाटन कराया गया। उन्होंने कहा कि करनाल एयरपोर्ट का काम आज भी ठंडे बस्ते में है। हिसार एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की व्यवस्था तक नहीं है। हाल ही में वहां की बाउंड्री वाल के निर्माण में 180 करोड़ रुपये का घोटाला उजागर हुआ। लेकिन इसकी जांच तक नहीं हुई।
प्रधानमंत्री के आरोप गलत, राजनीति शुचिता के प्रतिकूल : सुरजेवाला : हिसार एयरपोर्ट पर कमर्शियल फ्लाइट की शुरुआत के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस पार्टी पर किए गए तीखे हमले पर का जवाब देते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री के आरोप गलत हैं और वे राजनीति शुचिता के प्रतिकूल है। कर्नाटक में धर्म के आधार पर नहीं बल्कि जाति के आधार पर ही आरक्षण की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा आकर भी प्रधानमंत्री का मन कर्नाटक में अटका है उन्होंने कहा कि इसका कारण यह है कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार देश की इकलौती सरकार है, जो एससी-एसटी, बैकवर्ड क्लास, महिलाओं तथा सामान्य वर्ग के गरीबों के खाते में सालाना रुपये 58,000 करोड़ रुपये डाल रही है।