मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गर्मियों में पानी की बचत करें : धर्मबीर सिंह

06:00 AM Apr 15, 2025 IST
featuredImage featuredImage
भिवानी के जोगीवाला मंदिर में पौधरोपण करते सांसद धर्मबीर सिंह। -हप्र

भिवानी, 14 अप्रैल (हप्र)
जल एवं पर्यावरण संरक्षण को समर्पित सामाजिक संस्था नेताजी सुभाष चंद्र बोस युवा जागृत सेवा समिति एवं सदाचारी शिक्षा समिति के बैनर तले जोगीवाला शिव मंदिर धाम वाटिका में पॉट एंड प्लांट ड्रॉप वॉटर सेव मिशन 2025 , कैच दा रेन, जल जीवन मिशन अभियान व एक पौधा मां के नाम संयुक्त कार्यक्रम का भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा के सांसद चौ. धर्मवीर सिंह ने पौधरोपण के साथ शुभारंभ किया। मौके पर विशेष सानिध्य महंत वेदनाथ महाराज का रहा। कार्यक्रम में जोगीवाला मंदिर बाबा मेहूनाथ धर्मार्थ ट्रस्ट व शंकर नर्सरी महम रोड का विशेष सहयोग रहा। सांसद धर्मवीर ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए पानी को हमें कदम-कदम पर सहेजना होगा। उन्होंने महंत वेदनाथ महाराज की पर्यावरण संरक्षण टीम व नेताजी सुभाष चंद्र बोस युवा जागृत सेवा समिति अध्यक्ष अशोक भारद्वाज , पर्यावरण संरक्षण प्रेमी लोकराम, चंद्रपाल के इस कदम की सराहनीय की। राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता अशोक कुमार भारद्वाज ने कहा कि गर्मी में पेयजल किल्लत से बचने के लिए उन्होंने पॉट एंड प्लांट ड्रॉप वॉटर सेव मिशन 2025 कैच दा रेन, जल जीवन मिशन अभियान के साथ चलाया जाएगा। मौके पर गोपाल नाथ, प्रदीप शास्त्री, पर्यावरण संरक्षण प्रेमी समाजसेवी लोकराम, पौधा लगाओ अभियान के सूत्र धार एवं शंकर नर्सरी के निदेशक चंद्रमोहन भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news

Related News