लुवास के सात विद्यार्थियों को मिली कैंपस प्लेसमेंट
07:35 AM Apr 04, 2025 IST
हिसार, 3 अप्रैल (हप्र)
लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास) के काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से लुवास से बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी (बीवीएससी एंड एएच) के हाल ही में उत्तीर्ण सात स्नातक विद्यार्थियों को दो प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा आकर्षक नौकरी की पेशकश की गई है। दो विद्यार्थियों को पुणे स्थित संस्थान बैफ एवं पांच छात्रों को जीएमएम अंजनेया प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिष्ठित संस्थान टेल्सवे में चयनित किया गया है।
कुलपति प्रो. नरेश जिंदल ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में दो छात्राएं एवं पांच छात्र शामिल हैं जिनको कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान कंपनी द्वारा लुवास में आयोजित साक्षात्कार में मौके पर ही नौकरी की पेशकश की गई।
Advertisement
Advertisement