मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फिल्म जाट का प्रमोशन करने रोहतक पहुंचे अभिनेता रणदीप हुड्डा

08:59 AM Apr 14, 2025 IST
featuredImage featuredImage
रोहतक में रविवार को पैतृक गांव जसिया में ग्रामीणों से मिलते बॉलीवुड स्टार रणबीर हुड्डा। -निस

अनिल शर्मा/निस
रोहतक, 13 अप्रैल
दिल्ली रोड स्थित लिबर्टी मॉल में रविवार को ‘जाट’ फिल्म देख रहे दर्शकों को फिल्म में विलेन का रोल अदा करने वाले बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा ने पहुंच कर सरप्राइज दिया।
इस मल्टी सिनेमा में फिल्म का प्रमोशन करने के लिए बॉलीबुड स्टार रणदीप हुड्डा और फिल्म डायरेक्टर गोपीचंद पहुंचे। मॉल में रणदीप हुड्डा के पहुंचने की सूचना पाकर काफी संख्या में फैंस का अंदर व बाहर जमावड़ा लग गया। इस दौरान लोगों की बॉलीवुड स्टार के साफ सेल्फी खिंचवाने की होड़ सी लग गई। रणदीप हुड्डा ने हरियाणवी स्टाइल में हाथ जोड़कर पहले सभी को राम-राम दी और फिर अपना हाथ उठाकर फैंस का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान रणबीर हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की संस्कृति की पूरे विश्व में अलग पहचान है। बॉलीवुड में हरियाणवी कल्चर का अपना अलग ही जलवा है और आज फिल्म इंडस्ट्रीज में हरियाणा से काफी युवा आगे आ रहे हैं, जोकि गर्व की बात है। करीब एक घंटे तक बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा लिबर्टी कॉम्पलेक्स में रहे। इस दौरान लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन भी काफी संख्या में मौजूद रहा।
फिल्म प्रमोशन के बाद बाॅलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा फिल्म डायरेक्टर व टीम के साथ अपने पैतृक गांव जसिया पहुंचे और वहां पर अपनी बचपन की यादें ताजा की। इस दौरान बाॅलीवुड स्टार गांव की गलियों में भी घूमे और परिजनों द्वारा बनाए गए भोजन व चूरमे का भी स्वाद चखा। गांव के सरपंच ओमप्रकाश हुड्डा ने समस्त गांव की और से बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा व उनकी टीम का जोरदार स्वागत किया।

Advertisement

Advertisement