समाज की तरक्की के लिए सामूहिक शक्ति और लक्ष्य जरूरी : हरविंदर कल्याण
गन्नौर (सोनीपत), 13 अप्रैल (हप्र)
विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने ग्रामीणों ने कहा कि समाज की तरक्की के लिए सामूहिक शक्ति और लक्ष्य जरूरी हैं। इसके लिए अच्छे वातावरण की जरूरत होती है। इसमें हम सबको अपना योगदान अवश्य देना चाहिए।
विस अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण रविवार को गांव पुरखास में गुरू भागमल की प्रतिमा के अनावरण अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने विधायक देवेंद्र कादियान के साथ मिलकर गुरू भागमल आराधना भवन का भी उद्घाटन किया। उन्होंने संतजनों को नमन कर आशीर्वाद लिया।
हरविंदर कल्याण ने गुरू भगवन श्री शिवेंद्र मुनि के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयास से यह सामूहिक कार्यक्रम संभव हुआ। इससे समाज में भाईचारा और प्रेम बढ़ता है। उन्होंने बताया कि उन्हें बचपन से ही महापुरुषों का आशीर्वाद मिला है। उनका गांव कुटेल तपोभूमि है। वहां संत संतोष गिरी महाराज ने तप किया था। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार भी महापुरुषों के दिखाए रास्ते पर चलकर गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रही है।
गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि समाज को अपने उत्थान और विकास के लिए अध्यात्म के रास्ते पर बढऩा चाहिए। अध्यात्म ही वह शक्ति है जो समाज को जोड़ती है। इससे प्रेम और भाईचारे की भावना पैदा होती है। उन्होंने कहा कि सभी लोग संकल्प लें कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करेंगे।
सोनीपत के मेयर राजीव जैन ने कहा कि ऐसे आयोजनों से संतों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन मिलता है। संतजन प्रेरणास्त्रोत होते हैं। उनके बताए रास्ते पर चलकर समाज और देश का विकास संभव है। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर गुरू भगवन श्री शिवेंद्र मुनि, हितेश मुनि, भाजपा वरिष्ठ नेता आजाद सिंह, मनोज कुमार जैन, गौतम कुमार जैन, बसंत जैन, अनिल जैन, एसडीएम प्रवेश कादियान, सतीश गुलिया जिला पार्षद, गांव के सरपंच प्रतिनिधि सुनील, राजेश प्रधान आदि भी मौजूद रहेे।