खेलों, खिलाड़ियों के सुधार और तकनीकी दक्षता पर काम करेगा ओलंपिक संघ : मीनू बेनीवाल
चरखी दादरी, 13 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा ओलम्पिक संघ के नविनयुक्त अध्यक्ष कैप्टन जसविंद्र मीनू बेनीवाल ने कहा कि हरियाणा में खेलों और खिलाड़ियों के सुधार और तकनीकी दक्षता पर काम किया जाएगा। हरियाणा ओलम्पिक गेम्स करवाना उनकी प्राथमिकताओं में शुमार है। खिलाड़ियों की डाईट से लेकर खिलाड़ियों के कौशल में निखार और धार लाने का काम हरियाणा ओलिम्पक संघ करने वाला है।
ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष जसविंद्र मीनू बेनीवाल रविवार को दादरी विधायक सुनील सांगवान के निवास पर पहुंचे और लोगों से बातचीत की। इस दौरान विधायक सुनील सांगवान व बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास की अगुवाई में कई सामाजिक संगठनों ने संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष मीनू बेनीवाल का स्वागत किया। मीनू बेनीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में भारत वर्ष 2036 में होने वाले ओलम्पिक गेम्स की मेजबानी करने को तैयार है। इसके लिए हमारा दावा भी मजबूत है। उन्होंने कहा कि भारत में संभावित 2036 के ओलम्पिक गेम्स के लिए हरियाणा की तैयारियां की जाएंगी। हर खेल के खिलाड़ियों को बेहतर कोच और अंतरराष्ट्रीय अनुभव दिलाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘हरियाणा एक, हरियाणवी एक के भाव’ के साथ निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ काम करेंगे और खिलाड़ियों के हुनर में निखार लाने के मकसद से हरसंभव कदम उठाएंगे। कैप्टन मीनू बेनीवाल ने कहा कि किसी भी खेलों में भी भेदभाव नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर जिला चरखी दादरी बैडमिंटन एसोसिएशन के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट सुरेश गोयल, डॉ विजय शर्मा, उपप्रधान सुनील गर्ग,महासचिव लोकेश गुप्ता व नरेश सैनी आदि मौजूद थे।