पहलगाम आंतकी हमले में मारे गए लोगों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
गन्नौर (सोनीपत), 26 अप्रैल (हप्र)
गन्नौर विधानसभा क्षेत्र के गांव पांची गुजरान में कैंडल मार्च निकालकर पहलगाम आंतकी हमले में मारे गये निर्दोष नागरिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं लोकसभा संयोजक ‘प्रधानमंत्री की मन की बात’ तथा पूर्व सरपंच जगदीप की अगुवाई में सैकड़ों शोकाकुल ग्रामीणों शोकसभा में शामिल हुए।
रात के धुंधलके में कैंडल की टिमटिमाती रोशनी के बीच ग्रामीणों ने शांत और गंभीर माहौल में हमले के शिकार हुए लोगों को याद किया। भाजपा नेता आजाद नेहरा समेत सभी ने शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि मानवता के दुश्मनों को केंद्र सरकार ऐसा सबक सिखाएगी कि उनकी व उनके मददगारों की रूह कांप उठेगी।
बाबा सरबजीत सिंह ने शोक सभा में कहा कि ऐसी दुखद घटनाओं में हमें धैर्य और संयम बनाए रखना चाहिए और मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ना चाहिए।