कर्मचारी संघ ने सरकारी नीतियों के खिलाफ की गेट मीटिंग
हांसी, 3 अप्रैल (निस)
हरियाणा सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ आज संघ के आह्वान पर सभी विभागों में गेट मीटिंग की गई। मीटिंग ब्लॉक कमेटी हांसी के नेतृत्व में की गई। मीटिंग बिजली, सिंचाई,बी एंड आर, स्वास्थ्य,नगर परिषद व अन्य में की गई व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मीटींग को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा जिला प्रधान सुरेंद्र यादव व सिंचाई शाखा हांसी प्रधान अशोक यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने कर्मचारियों की मांगों को समाधान करने के लिए 16 फरवरी को आश्वासन दिया था लेकिन कर्मचारी मुद्दों पर बैठकर वार्ता भी नहीं करना चाहती है। कर्मचारियों के तबादलों पर हरियाणा सरकार द्वारा रोक लगाना सरकार की ओच्छी मानसिकता का परिचय है। सरकार यह तबादले मुख्यमंत्री कार्यालय की बजाय जैसे पहले विभागों द्वारा ही किए जा रहे थे उसी प्रकार किए जाने चाहिए। केंद्र सरकार ने मौजूदा संसद सत्र में अपने भत्ते 24 परसेंट बढ़ा लिए जबकि कर्मचारियों को नाम मात्र दो परसेंट महंगाई भत्ता जारी किया जिससे कर्मचारियों में काफी रोष बना हुआ है। दिल्ली चुनाव से पहले आठवें वेतन आयोग पर मीडिया में बड़े-बड़े केंद्र सरकार द्वारा बयान जारी किए गए अब उस वेतन आयोग पर काट छाट जारी है और सरकार लागू करने पर कोई विचार नहीं कर रही है । श्रम सुधार कानून में भी बदलाव किया जा रहा है इसको लेकर सभी ट्रेड यूनियन व कर्मचारी संगठन 20 मई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होंगे।
कर्मचारियों ने कहा कि आठवां वेतन आयोग गठित करने से पहले तमाम विभागों की वेतन विसंगतियां दूर की जाएं तब तक 5000 रूपये अंतरिम राहत प्रदान करें, हरियाणा सरकार ने कच्चे कर्मचारियों को चुनाव से पहले जॉब सिक्योरिटी के नाम पर आश्वासन दिया था व पत्र भी जारी किया अब कच्चे कर्मचारियों को नौकरी से बाहर किया जा रहा है जिससे सरकार का दोगलापन चरित्र सामने आ रहा है । कच्चे कर्मचारियों को रेगुलाइजेशन की नीतियां बनाते हुए पक्का किया जाए। मीटिंग को रविंद्र शर्मा, सोमबीर मोर, राजेंद्र कुलाना,राजेश सैनी, संदीप फोजी, बलजीत जमावडी, अमरजीत यादव, जोनी कुमार,रणजीत सैनी,पवन कुमार, सुमित मितल, राजबीर लोहान,सतीश रोहिल्ला, अनूप फौजी, बलजीत सारसर, अरूण चौहान आदि शामिल हुए।